Rajkummar Rao Patralekhaa Welcome New Baby Girl: शादी की चौथी सालगिरह पर राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर गूंजी किलकारी

शादी के चौथे साल पर कपल को प्यारा गिफ्ट मिला है. दरअसल राजकुमार और पत्रलेखा, पापा-मम्मी बन चुके हैं. आज का दिन कपल के लिए डबल सेलिब्रेशन का दिन है

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर बेटी का हुआ जन्म
  • दोनों की मुलाकात ‘सीटीलाइट’ के सेट पर हुई थी
  • कपल ने 2021 में रचाई थी शादी

राजकुमार राव अब ऑफिशियल तौर पर पिता बन गए हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा की चौथी सालगिरह पर उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. उन्होंने यह गुड न्यूज़ आज सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की. ऊपर से आज ही के दिन कपल की सालगिरह भी है. राजकुमार राव के फैंस के लिए आज डबल सेलिब्रेशन का वक्त है.

राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी. शादी के चार साल बाद कपल के जीवन में यह प्यारा मोमेंट आया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म को 'ग्रेटेस्ट मोमेंट' बताया है. उन्होंने लिखा, "शादी की चौथी सालगिरह पर भगवान ने हमें स्पेशल ब्लेसिंग्स से नवाज़ा है." कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट 9 जुलाई को इंस्टाग्राम पर की थी.

बेबी के साथ पत्रलेखा का ट्रैवल प्लान
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने कहा था, 'हम सोच रहे हैं कि जब बेबी आ जाएगा, तो हम न्यूज़ीलैंड के साउथर्न पार्ट की ट्रिप ज़रूर करेंगे, क्योंकि पिछली बार हम वह हिस्सा कवर नहीं कर पाए थे. यह अब हमारी बकेट लिस्ट में है. शायद हम बंजी जंपिंग या बच्चे के साथ कोई और मज़ेदार एडवेंचर कर लें."

उसी इंटरव्यू में 35 साल की पत्रलेखा ने बताया कि अपनी हाल ही की न्यूज़ीलैंड ट्रिप के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं. तभी उन्हें एहसास हुआ कि राजकुमार एक पिता के रूप में कैसे होंगे.

कपल ने 9 जुलाई को एक पेस्टल-थीम वाली इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. पोस्ट में एक हल्के फूलों की डिज़ाइन वाला घेरा और एक छोटा पालना था, जिस पर लिखा था 'बेबी ऑन द वे' और नीचे उनके नाम लिखा था पत्रलेखा और राजकुमार.

यह जोड़ी नवंबर 2021 से शादीशुदा है. दोनों की मुलाकात 2014 में उनकी फिल्म ‘सीटीलाइट’ के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई.

राजकुमार राव अपनी दमदार और नैचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हर किरदार में उन्होंने ऐसा असर छोड़ा है कि दर्शक उनके हुनर को हमेशा सराहते आए हैं. ‘लव सेक्स और धोखा’ से लेकर ‘स्त्री 2’ तक, राजकुमार ने लगातार अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है. अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसने सभी को बेहद उत्साहित कर दिया है.

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED