रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. हालांकि यह ट्रेलर 12 नवंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन लाल किलें में हुए ब्लास्ट के कारण ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा, जिसकी जानकारी रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थी. रणवीर की इस फिल्म का फैंस कब से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च में रणवीर सिंह फिल्म की पूरी कास्ट के साथ मौजूद थे.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के कॉन्फ्लिक्ट्स पर बनी है. ट्रेलर को देखकर साफ कहा जा सकता है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हो सकती है. रणवीर इस फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रहे हैं. डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल के साथ आर. माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
कब होगी फिल्म रिलीज
धुरंधर का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ है और फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी थ्रिलर फिल्म हो सकती है. आदित्य धर देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. 'यूरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद अब उनकी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. ट्रेलर में एडिटिंग, ग्राफिक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को और थ्रिलर बना रहे हैं.
फिल्म में रणवीर की लव स्टोरी खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ दिखाई गई है. रणवीर खुद 40 साल के हैं. इस कारण रणवीर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा था.
धुरंधर का आ सकता है सीक्वल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक धुरंधर की शूटिंग सीक्वल को ध्यान में रखकर की गई है. आदित्य धर इस फिल्म का सीक्वल यानी 'धुरंधर पार्ट 2' भी बना सकते हैं. कुल मिलाकर, धुरंधर का ट्रेलर एक दमदार कास्ट के साथ देशभक्ति थ्रिलर का वादा करता है. देखना होगा कि क्या आदित्य धर ने जो भरोसा रणवीर सिंह पर दिखाया है, वह बना रहेगा और क्या यह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन पाएगी?
ये भी पढ़ें
Ranveer Sing