झीलों की रानी कहलाने वाला उदयपुर एक बार फिर सितारों की रौनक में नहाने वाला है. बॉलीवुड की हाई-प्रोफाइल शादियों के बाद अब साउथ सिनेमा की मशहूर जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी को लेकर शहर में हलचल तेज हो गई है. चर्चा है कि दोनों सितारे अगले साल 26 फरवरी 2026 को झीलों के इस खूबसूरत शहर में विवाह बंधन में बंध सकते हैं. भले ही अभी तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उदयपुर के लग्जरी होटलों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसने इन अटकलों को और हवा दे दी है.
सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते रश्मिका और विजय के परिवार के कुछ सदस्य, साथ ही इवेंट मैनेजमेंट टीम, उदयपुर पहुंची थी. उन्होंने पिछोला झील और फतेहसागर झील के आसपास बने कई पांच सितारा होटलों का निरीक्षण किया. जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है, उनमें ओबेरॉय उदयविलास, ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और एक निजी हेरिटेज प्रॉपर्टी शामिल हैं. स्थानीय होटल कारोबारियों का कहना है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह के लिए कुछ बड़े वेन्यू की एडवांस बुकिंग प्रक्रिया जारी है, जिससे यह अनुमान और मजबूत हो गया है कि शहर जल्द ही एक बार फिर सेलिब्रिटी वेडिंग का गवाह बनेगा.
शादी को लेकर हैशटैग हुए ट्रेंड
बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही दोनों ने हैदराबाद में परिवार के बीच सगाई की थी. दोनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा से बेहद प्राइवेट रहे हैं और मीडिया की चकाचौंध से दूरी बनाए रखते हैं. लेकिन अब जब उनकी शादी की खबरें सामने आई हैं, तो फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर रहे हैं. ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम पर #RashmikaVijayWedding और #UdaipurWedding जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं.
रश्मिका मंदाना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के साथ अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाई. वहीं विजय देवरकोंडा ने ‘अर्जुन रेड्डी’ के जरिए अपनी अलग पहचान और देशभर में लोकप्रियता हासिल की. दोनों की मुलाकात साल 2018 में फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई. बाद में जब दोनों ने ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम किया, तो उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. धीरे-धीरे यह रील जोड़ी रियल-लाइफ कपल में बदल गई, हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की.
सितारों का वेडिंग डेस्टिनेशन रहा उदयपुर
दुनियाभर में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर हो चुका उदयपुर अपने राजमहलों जैसे होटल्स, झीलों के बीच बसे पैलेस, और पहाड़ियों से घिरी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण हमेशा से सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रहा है. यहां पहले भी प्रियंका चोपड़ा–निक जोनस, ईशा अंबानी, और हाल ही में कियारा आडवाणी–सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बड़े नाम अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग्स कर चुके हैं. अगर रश्मिका और विजय की शादी भी यहीं होती है, तो यह साउथ सिनेमा की पहली ऐसी ग्रैंड स्टार वेडिंग होगी जो झीलों के बीच गूंजेगी.
शहर के वेडिंग प्लानर्स, फ्लोरिस्ट्स, और डेकोरेटर्स पहले से ही सक्रिय हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि कुछ इवेंट कंपनियों से संपर्क भी शुरू हो गया है. इतना ही नहीं, विदेशी मीडिया हाउस और OTT प्लेटफॉर्म्स ने भी इस संभावित स्टार वेडिंग में दिलचस्पी दिखाई है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो आने वाला फरवरी महीना उदयपुर के लिए एक बार फिर ऐतिहासिक साबित हो सकता है. झीलों की नगरी का आसमान एक बार फिर सितारों से जगमगाएगा, और इस बार चमक होगी साउथ के सुपरस्टार्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के मिलन की, जो अपने नए जीवन अध्याय की शुरुआत लेकसिटी की झीलों के साक्षी में करेंगे.