Rashmika Mandhanna reacts: विजय देवरकोंडा से शादी के सवाल पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?

हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत के दौरान रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा से फरवरी 2026 में शादी करने को लेकर अपना पक्ष रखा है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • शादी को लेकर क्या बोली रश्मिका
  • शादी की तैयारियों की खबरें क्यों बढ़ रही हैं?
  • कई बार दोनों साथ देखे गए 

एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपनी आने वाली फिल्मों और काम के बारे में बात करते हुए शादी की खबरों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि एक्ट्रेस ने न तो फरवरी में शादी को लेकर हां कहा और न ही इंकार किया. उनके ऐसा कहने पर मीडिया में अफवाहें और तेज हो गई हैं.

रश्मिका ने कहा कि वह चाहती हैं कि सही समय आने पर ही अपने फैंस और मीडिया से कुछ भी शेयर करना चाहेंगी. जब उनसे विजय से शादी की अफवाहों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं शादी की बात को न कन्फर्म करना चाहती हूं और न ही डिनाई. जब बोलने का समय आएगा, तब हम खुद बताएंगे.'

शादी की तैयारियों की खबरें क्यों बढ़ रही हैं?
रश्मिका का यह बयान उस समय आया है जब उनकी विजय के साथ शादी की खबरें आग की तरह लगातार बढ़ रही हैं. पिछले महीने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था कि रश्मिका ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है. वह उदयपुर भी गई थीं, जहां उन्होंने वेन्यूज़ देखे और फरवरी में वह उदयपुर में शादी करने वाली हैं. एक्टर्स की इस शादी को एक भव्य समारोह जैसा बताया जा रहा है.

हैदराबाद में हुई थी निजी सगाई!
सोशल मीडिया पर अक्टूबर में हुई रश्मिका और विजय सगाई की खबरें भी खुब चर्चा में है. हलांकि सूत्रों का कहना है कि यह सगाई एक प्राइवेट फैमली सेरेमनी में हुई थी. हालांकि दोनों ने खुद कोई फोटो या घोषणा नहीं की थी, लेकिन दोनों की टीम ने सगाई की पुष्टि की. जिसके बाद ही लगातार ही यह खबर आ रही थी कि जोड़ी फरवरी 2026 में शादी करेगी. दोनों के अफेयर की चर्चा 2018 की फिल्म गीता गोविंदम और 2019 की डियर कॉमरेड से शुरू हुई थी.

कई बार दोनों साथ देखे गए 
विजय और रश्मिका कई बार एक साथ समय बिताते हुए देखे गए हैं. अगस्त में, दोनों न्यूयॉर्क में 43 वें इंडियन डे परेड में भी साथ दिखाई दिए थें. दोनों 'भारत बियोंड बॉर्डर के एक इवेंट में भी साथ शामिल हुए थे.
फैंस ने कई बार नोटिस किया कि दोनों अपने वेकेशन की तस्वीरें एक ही लोकेशन से शेयर कर रहे हैं. जिससे डेटिंग की अफवाह और मजबूत हो गई. 2024 में दोनों ने बताया था कि वह अब सिंगल नहीं हैं, लेकिन शुरू से ही अपने- अपने पार्टनर का नाम बताने से बचते रहे.

ये भी पढ़ें 


 

Read more!

RECOMMENDED