26 अक्टूबर 1972 को मुंबई में जन्मी रवीना टंडन इश बार अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. रवीना टंडन का पालन-पोषण मुंबई में हुआ. उनके पिता रवि टंडन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. रवीना ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी मोंजी स्कूल से पूरी की और फिर मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. कॉलेज के फाइनल ईयर में ही उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया.
पत्थर के फूल से किया एक्टिंग डेब्यू
उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 1991 में अनंत बलानी की फिल्म पत्थर के फूल से की थी. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने दिलवाले, मोहरा और लाडला जैसी हिट फिल्में दीं. उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया.
एक साल में दी 8 सुपरहिट फिल्में
रवीना टंडन साल 1998 में करीब 8 फिल्मों में दिखाई दीं और उनमें से बड़े मियां छोटे मियां उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. गोविंदा और रवीना टंडन ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और परदेसी बाबू जैसी फिल्मों में साथ काम किया. वह अक्स, बुलंदी, स्कूल और सत्ता जैसी आर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रहीं. 2001 में उन्हें Daman: A Victim of Marital Violence के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
शादी के बाद एक्टिंग से लिया ब्रेक
इसके बाद रवीना के कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया. करीब एक दशक के बाद रवीना ने फिल्मों में दोबारा वापसी की. वे मातृ फिल्म में नजर आईं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. 2021 में रवीना ने ओटीटी डेब्यू किया. उनकी वेब सीरीज Aranyak बहुत बड़ी हिट हुई. वह हाल ही में केजीएफ 2 में भी नजर आई थीं.
अक्षय कुमार संग जुड़ा था नाम
रवीना ने 1995 में दो बच्चियों पूजा और छाया को गोद लिया था. 2004 में रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं. अनिल थडानी से शादी से पहले रवीना का नाम अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ा था. उस समय की रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है. लेकिन ये रिश्ता जल्द ही टूट गया.