February Movie Release: फरवरी में बांध लें कुर्सी की पेटी... प्यार के महीने में शाहिद की 'o Romeo' से लेकर 'दो दीवाने शहर में', रिलीज होंगी ये 5 रोमांटिक फिल्में

फरवरी है महीना प्यार का, तो ऐसे में अपने पार्टनर के साथ देखना बिलकुल भी मिस न करें ये पांच रोमांटिक मूवी.

February Movie Release
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

फरवरी का महीना आते ही प्यार, इमोशन्स और रोमांस का मौसम हर तरफ छा जाता है. ऐसे में अगर आप भी रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह महीना आपके लिए खास रहने वाला है. फरवरी में एक नहीं, बल्कि पांच रोमांटिक और इमोशनल फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो अलग-अलग कहानियों और किरदारों के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की तैयारी में हैं.


1. भाभी जा घर पर हैं
फरवरी की शुरुआत इस फिल्म के साथ होने जा रही है. भाभी जा घर पर हैं ये एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है. अडल्ट कंटेंट के साथ बनी ये फिल्म भाभी जी घर पर है सीरीयल का रिमेक है.
रिलीज डेट- 6 फरवरी

2. वध 2
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की यह फिल्म वध का दूसरा पार्ट है. दोनों कलाकार अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. वध 2 में भी रिश्तों, भावनाओं और जिंदगी के कठिन पहलुओं को गहराई से दिखाने की कोशिश की गई है. यह फिल्म इमोशनल ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों को खास तौर पर पसंद आ सकती है.
रिलीज डेट- 6 फरवरी

3. ओ रोमियो
मोस्ट अवेटेड ये फिल्म, प्यार के हफ्ते में रिलीज होने जा रही है. ओ रोमियो शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. उन दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर इस अंदाज में नजर आने वाली है. फिल्म का नाम ही इशारा कर रहा है कि इसकी कहानी प्यार, इमोशन्स और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. वैलेंटाइन वीक में यह फिल्म कपल्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है.
रिलीज डेट- 13 फरवरी

4. तू या मैं
तू या मैं भी 13 फरवरी को ही रिलीज होने जा रही है. आदर्श गौरव और शनाया कपूर की यह फिल्म युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस फिल्म में आज की पीढ़ी के रिश्ते में आने वाली उलझनें और उनसे निकलने के तरीके देखने को मिल सकता है. आज के रोमांटिक रिलेशनशिप के आस-पास घूमती ये कहानी भी इस फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना सकती है.
रिलीज डेट- 13 फरवरी

5. दो दीवाने शहर में
फरवरी के आखिर दो हफ्तों में रिलीज होने वाली 'दो दीवाने शहर में'  एक रोमांटिक कहानी है. मृणाल और सिद्धांत की यह फिल्म शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच पनपते प्यार को दिखाने की कोशिश कर रही है. 
रिलीज डेट- 20 फरवरी

फरवरी में तैयार है रोमांस का पूरा डोज
कुल मिलाकर फरवरी का महीना रोमांटिक फिल्मों के लिहाज से काफी खास रहने वाला है. अलग-अलग कहानियां, नए और पुराने चेहरे, और प्यार के अलग-अलग रंग, ये सभी फिल्में दर्शकों को कुछ अलग अभिनय और स्टोरी देने का वादा कर रही हैं.

 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED