Advertisement

Sahitya Aajtak Live: तैयार है 'साहित्य आजतक' का भव्य मंच...पीयूष मिश्रा, कुमार विश्वास से लेकर नेहा कक्कड़ तक, जुटेंगे देश के दिग्गज कलाकार

gnttv.com | Delhi | 21 नवंबर 2025, 11:36 AM IST

Sahitya Aajtak Live: हर साल की तरह इस बार भी 'साहित्य आजतक' का मंच पूरी भव्यता के साथ सजकर तैयार है. आज यानी 21 नवंबर 2025 से तीन दिनों तक चलने वाला यह इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है.

हर साल की तरह इस बार भी 'साहित्य आजतक' का मंच पूरी भव्यता के साथ सजकर तैयार है. आज यानी 21 नवंबर 2025 से तीन दिनों तक चलने वाला यह इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है.

‘साहित्य आजतक’ हमेशा से कला प्रेमियों के लिए एक अनोखा अनुभव रहा है. यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि वो जगह है जहां बैठकी होती है, बतकही चलती है और नए विचार जन्म लेते हैं. यहां आने वाले लोगों को मौके मिलते हैं अपने पसंदीदा साहित्यकारों से रूबरू होने का, उनके विचार सुनने का और उनकी रचनात्मक दुनिया को करीब से समझने का.

संगीत प्रेमियों के लिए भी यह आयोजन किसी फेस्टिवल से कम नहीं होने वाला है. कई लोकप्रिय और दिग्गज सिंगर्स यहां लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं. कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा, कब कौन सा सेशन आयोजित किया जाएगा और क्या-क्या खास देखने को मिलेगा. इसका पूरा शेड्यूल तैयार है.

खास बात है कि साहित्य आजतक में कुमार विश्वास तीनों दिन (21, 22 और 23 नंवबर) को शिरकत करने वाले हैं और अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों से मुखातिब होंगे. लोक गायिका मालिनी अवस्थी एक खास सेशन मे आपसे लोक की खुश्बू के साथ रूबरू होंगी. साहित्य आजतक के आखिरी दिन सिंगर नेहा कक्कड़ की लाइव परफॉर्मेंस भी होने वाली है.

11:36 AM (16 मिनट पहले)

स्टेज-1 पर होने वाले कार्यक्रमों का शेड्यूल

Posted by :- apurva rai
स्टेज-1 पर होने वाले कार्यक्रमों का शेड्यूल
10:41 AM (एक घंटा पहले)

तीन ताल बिखेरेगा जादू

Posted by :- apurva rai
तीन ताल बिखेरेगा जादू