सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं अपनी डीपफेक तस्वीरों पर पहली बार रिएक्शन दिया है. सारा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी. हालांकि कुछ देर बाद सारा ने अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी.
शुभमन के साथ फेक फोटो शेयर करने पर भड़कीं सारा
सारा ने अपने फैंस को एक्स (ट्विटर) पर मौजूद फर्जी अकाउंट्स के बारे में बताया और कहा कि वो टेक्नोलॉजी के इस तरह के दुरुपयोग से परेशान हैं. अपनी स्टोरी में सारा ने एक्स हैंडल पर मौजूद @SaraTendulkar__ नाम की फर्जी प्रोफाइल को टारगेट किया, जिसके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट से अक्सर सारा की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट होती हैं, और यहां तक कि इस पेज से उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की जाती हैं.
सारा ने X ने की फर्जी अकाउंट्स सस्पेंड करने की मांग
सारा ने लिखा "सोशल मीडिया हम सभी के लिए अपनी खुशियाँ, दुख और एक्टिविटी शेयर करने की जगह है. हालांकि, टेक्नोलॉजी का इस तरह इस्तेमाल करना चिंताजनक है, क्योंकि टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग इंटरनेट की विश्वसनीयता खत्म कर रहा है. मेरी डीपफेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है. एक्स पर कुछ अकाउंट लोगों को गुमराह करने के इरादे से बनाए गए हैं. एक्स पर मेरा कोई अकाउंट नहीं है, और मुझे उम्मीद है कि एक्स ऐसे खातों की जांच करेगा और उन्हें सस्पेंड करेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को डेट कर रही हैं. हाल ही में कॉफी विद करण सीजन 8 के एपिसोड में करण जौहर से सारा अली खान से उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा था. जिसपर सारा ने शुभमन गिल संग डेटिंग को इनकार करते हुए कहा कि वो गलत सारा से सवाल पूछ रहे हैं.
सारा और शुभमन की डीपफेक फोटो हुई थी वायरल
अभी कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर की शुभमन गिल के साथ एक तस्वीर वायरल हो गई थी. सारा ने इस तस्वीर में शुभमन गिल को गले लगाया था. हालांकि सारा और शुभमन की ये तस्वीर डीपफेक थी. असली तस्वीर में सारा ने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर को गले लगाया था, लेकिन डीपफेक फोटो में अर्जुन की जगह पर शुभमन का चेहरा लगा दिया गया. सारा तेंदुलकर से पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कटरीना कैफ भी डीपफेक का शिकार हुई थीं.