अगस्त के महीने में भले ही कम फिल्में रिलीज हुई हों, लेकिन सितंबर का महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है. थिएटर्स में रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर हॉरर फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार हैं यानी फिल्मों के शौकीनों के लिए सितंबर का महीना उत्सव लेकर आया है. सितंबर के पहले हफ्ते में कई दमदार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इस लिस्ट मैं टाइगर श्रॉफ की बागी 4 से लेकर फिल्ममेकर विवेक की द बंगाल फाइल्स शामिल है. वहीं कन्नड़ एक्टर ध्रुव सरजा की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही जैसे स्टार्स भी हैं. ये फिल्म 1970 के दशक पर बेस्ड है जो 4 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सितंबर की शुरुआत से लेकर अंत तक धमाकेदार मूवी दर्शकों को मिलने वाली हैं.
केडी: द डेविल
मधु-सूदनगढ़ की जनता का इंतजार खत्म होने को है. 4 सितंबर को रिलीज हो रही है KD: The Devil, जो कि दुनिया की पहली भारतीय गैंगस्टर फिल्म है, जिसकी कहानी 1970 के दशक पर आधारित है. फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं, वहीं संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. यह पीरियड एक्शन ड्रामा कन्नड़ में, साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में जारी होगी.
बागी 4
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 4 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आएंगे. मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स भी 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सामना टाइगर श्रॉफ की बागी 4 से होने जा रहा है. द बंगाल फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर अहम रोल में दिखाई देंगे.
दिल मद्रासी
साउथ सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म दिल मद्रासी की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. एआर मुरुगादास की इस फिल्म शिवाकार्तिकेय के साथ रुक्मिणी वासंथ और विद्युत जामवाल लीड रोल में है. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
द गर्लफ्रेंड
रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड का फैंस पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रिलेशनशिप की जटिलताओं, प्यार और धोखे को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. ये फिल्म भी 5 सितंबर को रिलीज होगी.
एक चतुरनार
12 सितंबर को रिलीज हो रही Ek Chatur Nar में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य कलाकार हैं. यह एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है, जिसका फर्स्ट लुक और टीजर पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच चुका है.
जॉली एलएलबी
जॉली एलएलबी सीरीज अपने मजेदार कोर्टरूम ड्रामे और सटायर के लिए मशहूर रही है. अरशद वारसी और अक्षय कुमार की वापसी इस फिल्म को और खास बना रही है. फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि ये सीरीज हमेशा से हिट रही है. ‘जॉली एलएलबी 3’ सितंबर के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होगी...19 सितंबर को ये फिल्म रुपहले पर्दे पर दस्तक देगी.