अब ज्वेलरी होगी स्टाइल और पहचान की बात! Candere के ब्रांड एंबेसडर बने शाहरुख खान

कल्याण ज्वेलर्स के लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड कैंडेरे ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. अब वे कैंडेरे के डिजिटल, टीवी, प्रिंट और स्टोर प्रचार कैम्पेन का हिस्सा होंगे.

Shah rukh Khan
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • Candere के ब्रांड एंबेसडर बने शाहरुख खान
  • शाहरुख खान देंगे नए जमाने को नया स्टाइल

कल्याण ज्वेलर्स के लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड कैंडेरे ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है. अब वे कैंडेरे के डिजिटल, टीवी, प्रिंट और स्टोर प्रचार कैम्पेन का हिस्सा होंगे.

शाहरुख बने कैंडेरे के ब्रांड एंबेसडर
कैंडेरे के डायरेक्टर रमेश कल्यानारामन ने कहा, “भारतीय ज्वेलरी मार्केट में अब सेगमेंटेशन बहुत साफ दिख रहा है. युवा उपभोक्ता ऐसी ज्वेलरी चाहते हैं जो उनके पर्सनालिटी को दर्शाए, उनकी लाइफस्टाइल से मेल खाए."

उन्होंने आगे कहा, “हमारा टारगेट वही लोग हैं जो जेन Z के सोच वाले हैं, यानी खुलकर सोचने वाले, डिजिटल से जुड़ाव रखने वाले और अपनी पसंद से समझौता न करने वाले. शाहरुख खान हर पीढ़ी के पसंदीदा हैं और वे हमारे इस विजन को सही तरीके से लोगों तक पहुंचा पाएंगे.”

नए जमाने की सोच को दर्शाता है ये जूलरी ब्रांड
शाहरुख खान ने इस मौके पर कहा, “ज्वेलरी हमेशा से प्यार, यादों और पहचान का जरिया रही है. कैंडेरे इस सोच को आज के दौर के हिसाब से बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश करता है. यह ब्रांड नए जमाने की सोच को दर्शाता है, जहां ज्वेलरी सिर्फ शोपीस नहीं बल्कि अपने साथ एक गहरा मतलब लिए होती है.''

मॉडर्न और डिज़ाइन-फॉरवर्ड कलेक्शन के लिए मशहूर है कैंडेरे
कैंडेरे, कल्याण ज्वेलर्स के अंतर्गत आने वाला एक ओम्नी-चैनल लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड है और यह कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. कैंडेरे अपनी मॉडर्न और डिज़ाइन-फॉरवर्ड कलेक्शन के लिए जाना जाता है. इनके पास मेल जूलरी का भी काफी अच्छा कलेक्शन है. ब्रांड की खासियत यह है कि इसकी कीमतें 10,000 से शुरू होती हैं, जिससे यह ज्वेलरी डेली वियर और गिफ्टिंग दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाती है. candere के देश भर में 75 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स हैं.

Read more!

RECOMMENDED