शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जर्सी' (Jersey) 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. जर्सी पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से कई बार इसकी रिलीज डेट टाली गई.
क्या है फिल्म की कहानी
जिंदगी में दूसरा भी किसी-किसी के ही नसीब में होता है. एक आदमी है अर्जुन, जिसे क्रिकेट से बेहद प्यार है. लेकिन जब उसका सिलेक्शन इंडियन क्रिकेट टीम में नहीं होता है तो वह करियर छोड़ने का फैसला करता है. वह सरकारी नौकरी कर अपना परिवार चलाता है तभी झूठे केस में फंसने के कारण उसकी नौकरी चली जाती है. घर संभालने की पूरी जिम्मेदारी अर्जुन की पत्नी विद्या पर आ जाती है. पैसे की तंगी और पत्नी के व्यवहार से तंग आकर अर्जुन दोबारा क्रिकेट खेलने का फैसला करता है क्योंकि उसे केवल वही काम आता है. 36 साल का अर्जुन क्रिकेट में क्या कमाल दिखा पाएगा इसके लिए आपको शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी देखनी पड़ेगी.
सोशल मीडिया पर सितारे इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गौतम तिन्ननुरी ने ही इसकी ओरिजन फिल्म का निर्देशन किया था. यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म कल यानी 22 अप्रैल को सिनमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट ने इसके लिए बहुत मेहनत की है जो ट्रेलर देखकर ही पता चल जाता है. कबीर सिंह की रिलीज के बाद शाहिद से जो उम्मीदें थीं, सोशल मीडिया रिएक्शन देखने के बाद तो वे उस उम्मीद पर खरे उतरते दिख रहे हैं. ‘जर्सी’ पति-पत्नी के बीच के रिश्ते, बच्चे के साथ इमोशनल जुड़ाव, एक क्रिकेटर और कोच के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाती फिल्म है. शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ दर्शकों के उम्मीद पर खरी उतरती है.
शाहिद कपूर की यह फिल्म तेलुगु फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है. साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म जर्सी को साउथ में काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.