Thalapathy Vijay announced Retirement: आंखों में आंसू, फैंस की भीड़.... थलापति विजय ने एक्टिंग को कहा अलविदा

विजय ने अधिकारिक तौर पर साउथ सिनेमा से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उनका यह फैसला उनके फैंस के लिए एक झटके से कम नहीं था.

Thalapati Vijay (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • मंच पर झलका दर्द
  • 33 साल के करियर को कहा अलविदा

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने करोड़ों चाहने वालों को इमोशनल कर देने वाला फैसला किया है. 28 दिसंबर 2025 को मलेशिया में अपनी आखरी फिल्म 'जन नायकन' के ऑडियो लॉन्च के दौरान उन्होंने आधिकारिक तौर पर एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. विजय ने मंच से कहा कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी और अब वे पूरी तरह राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे. यह सुनते ही वहां मौजूद फैंस के साथ उनकी आंखें भी नम हो गईं, क्योंकि विजय सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं से गहराई से जुड़े एक चेहरा है.

ऑडियो लॉन्च में छलका दर्द
मलेशिया में हुए इस इवेंट के दौरान विजय बेहद इमोशनल नजर आए. उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म को 'दर्दनाक' बताया और कहा कि एक्टिंग का यह सफर आसान नहीं था, लेकिन दर्शकों का प्यार उन्हें हर बार मुश्किल से बाहर लाता रहा है. ऐसा कहते हुए उनके शब्दों में दर्द और आंखों में इमोशन साफ झलक रहा था, जिसने उनके फैंस को और भी भावुक कर दिया.

'जन नायकन' में दिखेगी विजय के एक्टिंग करियर की आखिरी झलक
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी फिल्म जन 'जन नायकन' 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. माना जा रहा है कि यह फिल्म विजय के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल होगी, क्योंकि इसके साथ ही साउथ सिनेमा के एक युग का अंत हो जाएगा.

पहली फिल्म से ही बन गए थे सुपर स्टार
थलापति विजय की पहली फिल्म 'नालैया थीरपू' थी, जो साल 1992 में रिलीज हुई थी. उस वक्त विजय की उम्र 10 साल थी. खास बात यह रही कि यह फिल्म करीब 60 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो उस दौर में किसी नए और यंग कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी. इसी फिल्म से विजय ने अपने लंबे और शानदार करियर की नींव रखी. 

साउथ में बेजोड़ फैन फॉलोइंग
विजय की फैन फॉलोइंग साउथ इंडिया में किसी बड़े त्योहार से कम नहीं है. तमिलनाडु ही नहीं, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. फैंस उन्हें सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा और जन नायक मानते हैं. उनकी फिल्मों के रिलीज पर उनके पोस्टर को दूध से नहलाया जाता है और बड़े-बड़े कटआउट लगाना तो उनके फैंस के लिए एक आम बात होती है.

अब विजय के जीवन का अगला अध्याय राजनीति से जुड़ा होगा. फैंस को उम्मीद है कि जिस ईमानदारी और जुनून से उन्होंने सिनेमा में नाम कमाया, उसी समर्पण के साथ वह जनता की सेवा भी करेंगे. यह विजय का यह सफर उनके फैंस को हमेशा याद रहेगा और लंबे वक्त तक फैंस उन्हें उनके अभिनय के लिए याद करते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED