First Movie Filmed In Space: अंतरिक्ष में शूट की गई फिल्म The Challenge, रूस बना अंतरिक्ष में फिल्म बनाने वाला दुनिया का पहला देश

अंतरिक्ष में शूट की गई पहली फीचर लेंथ फिल्म जल्द ही दर्शकों को अंतरिक्ष का रोमांच महसूस कराएगी, सोमवार को रूस में द चैलेंज फिल्म की पहली झलक दिखाई गई है. इस फिल्म के एक टिकट की कीमत महज 2.5 यूएस डॉलर है.

The Challenge/youtube
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • अंतरिक्ष में शूट की गई दुनिया की पहली फिल्म 'The Challenge'
  • 20 अप्रैल को साइबेरिया और रूस के सभी सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अंतरिक्ष की दुनिया किसी रोमांच से कम नहीं है. ऐसी ही रोमांचक दुनिया में इंसानी हसरतों को नया मुकाम दिलाने वाली पहली फिल्म रिलीज को तैयार है. अंतरिक्ष में शूट की गई पहली फीचर लेंथ फिल्म जल्द ही दर्शकों को अंतरिक्ष का रोमांच महसूस कराएगी, सोमवार को रूस में द चैलेंज फिल्म की पहली झलक दिखाई गई है. इस फिल्म के एक टिकट की कीमत महज 2.5 यूएस डॉलर है. अंतरिक्ष में सफर करने के लिए काफी पैसे खर्च करने होते हैं लेकिन आप फिल्म की टिकट खरीद कर अंतरिक्ष का अनुभव पा सकते हैं.

20 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अनंत आकाश में शूट की गई रशियन फिल्म द चैलेंज 20 अप्रैल को रूस और सर्बिया के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रूस के साथ-साथ ये फिल्म यूक्रेन के उन चार शहरों में भी दिखाई जाएगी जहां रूस ने हाल ही में कब्जा किया है जबकि 27 अप्रैल को रूस मिडल ईस्ट देशों में रिलीज की जाएगी.

2021 में शुरू हुई थी फिल्म
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2021 में हुई थी. रूसी एक्ट्रेस यूलिया पेरेसिल्ड और डायरेक्टर क्लिम शिपेंको ने अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव के साथ 5 अक्टूबर को कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर ने जब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर शूटिंग के लिए डेरा डाला...तो पता चला कि ISS का इस्तेमाल वैज्ञानिक रिसर्च के साथ साथ मनोरंजन के लिए भी हो सकता है. अक्टूबर 2021 में 12 दिनों तक द चैलेंज की शूटिंग इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर की गई.

क्या है फिल्म की कहानी
ये फ‍िल्‍म एक महिला कार्डियक सर्जन जेन्या के बारे में है. जेन्‍या डॉक्टरों की एक टीम का हिस्सा है और उसे एक अंतरिक्ष यात्री की जान बचाने के लिए स्‍पेस स्‍टेशन में भेजा जाता है. क्‍या वो अपने मकसद में कामयाब हो पाती है...यही फ‍िल्‍म में दिखाया गया है.

ऐसे की गई शूटिंग
फ‍िल्‍म में रूसी अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड ने जेन्‍या का किरदार निभाया है. करीब 3 मिनट के ट्रेलर को देखकर फिलहाल तो ये कहा जा सकता है कि यूलिया ने स्‍पेस में अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. अंतरिक्ष में शूटिंग का अनुभव बताते हुए यूलिया कहती हैं, अंतरिक्ष में गई महिलाओं के हमारे पास ज्यादा वीडियो नहीं हैं, हालांकि कई सारे अमेरिकन और यूरोपियन अंतरिक्ष यात्रियों के वीडियो हैं. मैंने उन सबके वीडियो को कई बार देखा और एक चीज नोटिस की. जब किसी लड़की या महिला के छोटे घुंघराले बाल होते हैं तो ये जीरो ग्रेविटी में काफी अच्छे से उड़ते हैं. इसलिए मैंने अपने बालों के लिए 20 हेयर बैंड रखे थे. हर रात को अपने बाल धोने के बाद में मैं इलास्टिक बैंड से अपने बालों को घुंघराला बनाया करती थी, जिससे कि जब बाल उड़ें तो ये कैमरे में काफी सुंदर दिखें.

फिल्म के डायरेक्टर ने शेयर किया अनुभव
फिल्म के डायरेक्टर क्लिम शिंपेको और स्टारकास्ट के साथ रूस के अंतरिक्ष यात्री एंटोन शाकाप्लेरोव और भी गए थे. फिल्म में एंटोन शाकाप्लेरोव और प्योत्र डुबरॉव ने भी कैमियो रोल किए हैं. वैसे तो इन अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में जाने रहने का अच्छा अनुभव था लेकिन अंतरिक्ष में एक्टिंग इनके लिए भी चुनौती से भरी थी. सबसे मुश्किल चीज एक्टिंग करना था...खासकर तब जब आप एक अलग की दुनिया में होते हैं...और आपको एक्टिंग करनी है कि आप अच्छा महसूस कर रहे हों या फिर कुछ बुरा. एक मनोस्थिति से दूसरे में जाना काफी मुश्किल भरा होता है लेकिन यूलिया, कैमरामैन और डायरेक्टर ने मेरे लिए काम आसान कर दिया. वो लगातार मुझे एक्टिंग के टिप्स देते रहे जिससे कि मैं अभिनय अच्छी तरह कर सका और सबकुछ सच्चाई के करीब लगा.

इससे पहले हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम क्रूज ने 2020 में NASA और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ मिलकर एक फिल्म की अंतरिक्ष में शूटिंग की घोषणा की थी लेकिन अमेरिकी चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए रूसी चैलेंज ने बाजी मार ली है और बस दो दिन बाद रूसी फिल्म द चैलेंज अंतरिक्ष के रोमांच को लेकर सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

 

Read more!

RECOMMENDED