एंटरटेनमेंट का फुल डोज हैं जुलाई में रिलीज होने वाली ये वेबसीरीज, आज ही अपने वीकेंड को करें लॉक

वीकेंड पर फुल ऑन मस्ती के मूड में हैं तो आज ही इन वेब सीरीज की लिस्ट चेक करें और इन्हें लॉक करें. ये सीरीज जुलाई में रिलीज होने वाली हैं.

Webseries in July
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • OTT पर होंगी रिलीज
  • वीकेंड पर देखें जबरदस्त फिल्में

अगर आप स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नए शो और वेब सीरीज देखने के लिए वीकेंड का इंतजार करते हैं तो मान लीजिए कि ये जुलाई आपके लिए खास होने वाला है. हॉरर-कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक और रोमांटिक ड्रामा से लेकर रियलिटी इस महीने आप को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा कि आपके लिए चुनना मुश्किल हो जाएगा. आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिजनी + हॉटस्टार, ज़ी5, वूट, एमएक्स प्लेटर और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली हिंदी और अंग्रेजी फिल्में देख सकेंगे.

1.Stranger Things Season 4 Volume 2
रिलीज की तारीख: 1 जुलाई
कहां देखें: नेटफ्लिक्स

स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 4 वॉल्यूम 2 ​​इस महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. यह इस सीरीज का फाइनल सीजन होगा. हॉकिन्स में क्या होने जा रहा है, क्या इलेवन और उसके दोस्त अपसाइड डाउन से सभी को बचा पाएंगे, क्या जॉयस और जिम हॉपर वापस आएंगे? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस सीरज में मिलेंगे.

2.Koffee With Karan 7
रिलीज की तारीख: 7 जुलाई
कहां देखें: डिज़्नी+ हॉटस्टार
 फिल्म मेकर करण जौहर अपने सेलिब्रिटी चैट शो "कॉफी विद करण" का सातवां सीजन फिर से लेकर आ रहे हैं. यह शो 7 जुलाई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर आएगा. इस शो का पहली बार टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड पर 2004 में प्रसारित किया गया था और 2019 तक टीवा पर इसके छह सीजन आए. इस बार शो पर जो मेहमान आ सकते हैं वो हैं सामंथा रूथ प्रभु, विजय देवरकोंडा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, करीना कपूर और अनन्या पांडे.

3.Modern Love Hyderabad
रिलीज की तारीख: 8 जुलाई
कहां देखें: अमेज़न प्राइम वीडियो
यह वेब सीरीज 8 जुलाई 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ट्रेलर में लव और लाइफ के बारे में छह छोटी-छोटी कहानियां दिखाई गई हैं. यह दर्शाती है कि प्यार कई रूपों में हो सकता है. सीरीज प्रेम की जीवन कहानियों को सामने लाती है जो वास्तव में स्थानीय लोकाचार और आधुनिक हैदराबाद के सार के लिए यूनीक हैं.

4.Ranveer vs Wild with Bear Grylls
रिलीज की तारीख: 8 जुलाई
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
शो के टीजर में दिखाया गया कि रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के लिए कोई दुर्लभ फूल ढूंढ़ने जाते हैं. इसके लिए वो बियर ग्रिल्स का सहारा लेते हैं क्योंकि जंगल का रास्ता जोखिम भरा और चुनौतीपूर्ण है. इसके अलावा उन्हें जंगली जानवरों का सामना करते हुए दिखाया गया है. टीजर के बाद इसको लेकर लोगों ने कई सारे मीम्स भी शेयर किए.

5.Shoorveer
रिलीज की तारीख: 15 जुलाई
कहां देखें: डिज़्नी+ हॉटस्टार
'शूरवीर' एक एक्शन ड्रामा सीरीज है जिसमें एलीट टास्क फोर्स की काल्पनिक कहानी को चुपचाप किए जाने वाले सर्च ऑपरेशन, गहन सैन्य प्रशिक्षण, हवाई युद्ध और खुफिया सबटरफ्यूज और सैनिकों के बीच मानवीय संबंधों के साथ दर्शाया गया है. यह भारत में एक विशिष्ट टास्क फोर्स के निर्माण की यात्रा को प्रदर्शित करेगी क्योंकि वे राष्ट्रीय खतरों के खिलाफ देश की पहली प्रतिक्रिया टीम बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण से गुजरते हैं.

6. Masaba Masaba Season 2
रिलीज की तारीख: 29 जुलाई
कहां देखें:  नेटफ्लिक्स

मसाबा गुप्ता के साथ इस सीरीज में उनकी मां नीना गुप्ता और नील भूपालम और रयताशा राठौर भी नजर आएंगे. मसाबा मसाबा सीजन 2 सीरीज 29 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रीलीज होगी. वेब शो क्लिप देखकर लगता है कि इस सीरीज में इनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे जिससे ये एक-दूसरे को बाहर निकालेंगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED