Vijayta Pandit Birthday: उतार-चढ़ाव से भरी रही विजेयता पंडित की जिंदगी, शादी के बाद एक्टिंग छोड़ बनीं सिंगर

80 के दशक में विजेयता पंडित ने अपनी सुंदरता से करोड़ों लोगों को दीवाना बना दिया था. 1986 में आई फिल्म ‘कार थीफ’ में विजेयता नजर आईं और फिर इसी फिल्म के डायरेक्टर समीर मलकान से उन्होंने शादी भी कर ली थी.

vijayta pandit
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • विजेयता पंडित का जन्म 25 अगस्त, 1967 को हुआ था.
  • पहली ही फिल्म से मिली थी सफलता

80 के दशक की मशहूर हीरोइन विजेयता पंडित का 25 अगस्त को जन्मदिन है. विजेयता का जन्म हिसार में हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता जाने माने क्लासिकल सिंगर थे. विजेयता पंडित की तीनों बहनें सिंगर हैं. उनके तीन भाई है, जोकि संगीतकार हैं. महान क्लासिकल सिंगर पंडित जसराज उनके चाचा थे. अपनी बड़ी बहन को देखकर विजेयता भी बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखने लगीं. उनकी पहली फिल्म लव स्टोरी 1981 में रिलीज हुई. फिल्म सुपर डुपर हिट हुई. इस फिल्म में विजेयता के साथ कुमार गौरव नजर आए थे. इस फिल्म के बाद विजेयता के पास फिल्मों की लाइन लग गई. विजेयता पंडित ने अपनी सुंदरता से करोड़ों लोगों को दीवाना बना दिया था

डायरेक्टर से की लव मैरिज

1986 में विजेयता की फिल्म आई कार थीफ. इस फिल्म में विजेयता के हीरो थे देवानंद के बेटे सुनील आनंद. हालांकि ये फिल्म बुरी तरह पिट गई. लेकिन इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर समीर मलकान और विजेयता एक दूसरे के करीब आए और शादी कर ली. हालांकि कुछ समय बाद दोनों का तलाक भी हो गया. 

फिल्मों को छोड़ संगीत में बनाया करियर

लव स्टोरी जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी विजेयता को फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसकी वो हकदार थीं. विजेयता ने चंद फिल्में करने के बाद ही एक्टिंग छोड़ दी और संगीत में अपना करियर बनाया. उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए. विजेयता पंडित ने बंगाली फिल्म में भी काम किया.

1990 में की दूसरी शादी

समीर के बाद विजेयता की जिंदगी में सिंगर आदेश श्रीवास्तव की एंट्री हुई. विजेयता और आदेश ने साल 1990 में शादी कर ली. ये भी लव मैरिज थी. विजेयता के पति आदेश का निधन साल 2015 में हो गया था. उन्हें ब्लड कैंसर था. आदेश जब अस्पताल में एडमिड थे, तब उनकी किसी ने खोज खबर नहीं ली. और उनके निधन के बाद श्मशान में उनके आखिरी दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. आदेश फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और कंपोजर थे. विजेयता आज कल अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED