न्यूयॉर्क से एक्टिंग की पढ़ाई करने वाले सिद्धांत कपूर ने अपने करियर में नहीं दी एक भी हिट फिल्म, अब ड्रग्स केस में पकड़े गए

Siddhanth Kapoor drugs rave party: सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया है.सिद्धांत का नाम उन 6 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया है.

Siddhanth Kapoor/Instagram
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • एक होटल में पार्टी कर रहे थे सिद्धांत कपूर
  • एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं सिद्धांत
  • करियर में नहीं दी एक भी हिट फिल्म

अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर  (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. बेंगलुरु पुलिस ने एमजी रोड स्थित एक पब में चल रही रेव पार्टी में रेड मारी थी, जहां सिद्धांत समेत 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. 

न्यूयॉर्क से की है एक्टिंग की पढ़ाई
शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई होने के अलावा सिद्धांत कपूर की पहचान एक एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर होती है. सिद्धांत कपूर का जन्म 6 जुलाई 1984 को मुंबई में हुआ था. सिद्धांत कपूर ने न्यूयार्क के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म निर्माण और एक्टिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने बतौर डिस्क जॉकी अपना करियर शुरू किया था. बाद में निर्देशक प्रियदर्शन के साथ भूल भुलैया, भागम भाग, चुप चुप के और ढोल सहित कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया.

जुड़वा में नजर आए थे सिद्धांत कपूर
सिद्धांत कपूर ने 2013 में आई फिल्म शूटआउट एट वडाला से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत भी नजर आए थे. ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. सिद्धांत बतौर चाइल्ड एक्टर जुड़वा फिल्म में भी नजर आए थे. सिद्धांत ने अपने करियर में करीब 10 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह वेब सीरीज भौकाल में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन कुल मिलाकर उनका एक्टिंग करियर फ्लॉप ही रहा है. सिद्धांत कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें यहां शेयर करते हुए देखे जाते हैं. सिद्धांत कपूर की पिछली फिल्म चेहरे थी. इस फिल्म को भी लोगों ने कुछ कास पसंद नहीं किया. इसमें रिया चक्रवर्ती भी नजर आई थीं.

यह संभव नहीं है- शक्ति कपूर
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में एनसीबी ने श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की थी. श्रद्धा कपूर ने पूछताछ में बताया था कि वे सुशांत के पार्म हाउस पर हुई पार्टी में जरूर थीं लेकिन उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया था. बेटे के हिरासत में लिए जाने की खबर पर उनके पिता और एक्टर शक्ति कपूर ने कहा कि यह संभव नहीं है.

 

Read more!

RECOMMENDED