पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शाए गिल का गाया हुआ गाना पसूरी रिलीज के एक साल बाद भी हर किसी की जुबान पर अब भी बरकरार है लेकिन इस गाने का भोजपुरी वर्जन गाकर बिहार का एक लाल रातों रात स्टार बन गया है. शिवम, सोशल मीडिया का नया स्टार बनकर उभरा है. इनके गाए गीत को डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 12वीं कक्षा का ये छात्र संगीत की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहता है.
The song Pasuri, sung by Pakistani singers Ali Sethi and Shaye Gill, is still on everyone's lips even after a year of its release, but a Lal from Bihar has become an overnight star by singing the Bhojpuri version of this song.