निर्देशक आर बाल्की की अपकमिंग फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में है. फिल्म के पोस्टर में सैयामी खेर एक हाथ में बॉल लिये नज़र आ रही हैं. पोस्टर में दोनों ही कलाकार संजीदा दिख रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे.
Director R Balki's upcoming film 'Ghoomar' will be released in theaters on August 18. Earlier the motion poster of the film was shared. Abhishek Bachchan and Saiyami Kher are in lead roles in this film. In the poster of the film