एक्ट्रेस दिशा पाटनी हाल ही में रिलीज एक म्यूजिक वीडियो 'क्यों करूं फिक्र' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल वो इसके साथ ही डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर चुकी हैं. डायरेक्शन स्किल की एक शानदार झलक दुनिया के सामने पेश करने वाली चुलबुली दिशा को अपने इस म्यूजिक प्रोजक्ट को लेकर अच्छा रेस्पॉंस मिल रहा है. तो चलिए आप भी देखिए कि डायरेक्टर दिशा पाटनी का ये म्यूजिक वीडियो कितने कमाल का है.