बाहुबली फेम प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर आखिरकार मुंबई में रिलीज हो गया. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का कैसा जबरदस्त रिस्पांस मिला है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के एक घंटे के भीतर ही यू ट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया. ट्रेलर रिलीज के मौके पर निर्माता-निर्देशक समेत पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही.
The trailer of Bahubali fame Prabhas' much-awaited film Adipurush has finally been released in Mumbai. The tremendous response the film's trailer has received from the audience can be gauged from the fact that more than 20 lakh people watched it on YouTube within an hour of its release. The entire starcast including the producer-director was present on the occasion of the trailer release.