सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का एक और गाना रिलीज हो गया. पंजाबी गायक सुखबीर सिंह ने अपने इस फेमस गाने को एक नए अंदाज़ में पेश किया. वहीं एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ये फिल्म 21 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देगी.
Another song of Salman Khan's 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' has been released. Punjabi singer Sukhbir Singh presented this famous song of his in a new style. At the same time, advance booking of this film full of action and comedy has also started. The film will hit the theaters on 21 April.