शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डेब्यू शो 'दी बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो के जरिए वे पर्दे के सामने नहीं बल्कि पर्दे के पीछे रहकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. नेटफ्लिक्स ने आर्यन खान के इस डेब्यू शो का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. 'दी बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा और यह सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर आएगी. आर्यन खान की आवाज और अंदाज देखकर लोग हैरान हैं, क्योंकि वे बिल्कुल अपने पिता शाहरुख खान की तरह लग रहे हैं. हालांकि, आर्यन अभिनय के बजाय निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं.