टाइगर श्रॉफ की अक्शॅन थ्रिलर फ़िल्म बागी 4 का टीज़र आखिरकार सामने आ गया है. 1 मिनट 39 सेकंड के इस टीज़र में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच जबरदस्त अक्शॅन की झलक दिख रही है. टीज़र की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के डायलॉग से होती है, जिसमें वे कहते हैं, "जरूरत हमारी ज़रूरी में फर्क होता है। अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी।" इस डायलॉग के दौरान सोनम बजवा और हरनाज संधु को रोते हुए दिखाया गया है. टीज़र में टाइगर श्रॉफ का गर्म खून और संजय दत्त का किरदार एक भूखे शेर की तरह उन पर टूटता नजर आ रहा है.