गणपति विसर्जन के मौके पर बॉलीवुड और टीवी सितारों के घरों में खूब रौनक दिखाई दी. सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के घर गणपति विसर्जन में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने अपने परिवार के साथ जमकर डांस किया. मीका सिंह ने लोखंडवाला में अपने परिवार और दोस्तों के साथ गणपति विसर्जन किया और खुद ढोल बजाया. गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता और बेटे यशवर्धन ने भी बाप्पा को विदाई देते हुए डांस किया और भजन गाए. नील नितिन मुकेश ने बताया कि उनके परिवार में 32 सालों से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है और यह उनके लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक वजूद है.