फ़िल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म को सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है और अडवांस बुकिंग में इसने तगड़ी शुरुआत की है. मुंबई में फ़िल्म के एल्बम लॉन्च के मौके पर नागार्जुन और श्रुति हासन सहित कई हस्तियां मौजूद थीं. फ़िल्म कुली में नागार्जुन ने विलेन की भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि हमेशा मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए उन्हें बोरियत महसूस हो रही थी, इसलिए उन्होंने विलेन का किरदार चुना.