फिल्म "एक चतुर नार" कॉमेडी, सस्पेंस और ड्रामा का मिश्रण है. इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की जोड़ी देखने को मिलेगी. कुछ दिन पहले ही रिलीज हुए ट्रेलर में मजेदार वॉयस ओवर के बीच दोनों कलाकारों के बीच शहमात का खेल रोमांचक नजर आ रहा है. फिल्म का मुख्य सवाल है, "शिकारी नेवला या नागिन मचाएगी बवाल?" टीज़र में पता लगता है कि कैसे दिव्या और दूसरे कलाकार अपनी चाल से एक-दूसरे को लगातार मात देने की कोशिश कर रहे हैं. उमेश शुक्ला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर को मिल रहे सकारात्मक रिस्पॉन्स से फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.