Exclusive Interview: सुपरहिट ओटीटी सीरीज 'पाताल लोक' सीजन 2 के हाथी राम यानी जयदीप अहलावत पहले से भी ज्यादा पावरफुल अंदाज में इस बार सीरीज में नजर आने वाले हैं. इस बार पाताल लोक की कहानी दिल्ली से लेकर नागालैंड तक फैली हुई है. पाताल लोक की दुनिया पर हमारी संवाददाता अनीता ब्रिटो ने हाथीराम से खास बातचीत की. देखिए जयदीप अहलावत ने अपने रोल पर क्या बोला.