फिल्म में पल्लवी जोशी ने वैज्ञानिक के रोल में दमदार एक्टिंग की है. इसके अलावा वो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म को बनाने के सफर में आई तमाम चुनौतियों के बारे में पल्लवी जोशी से बात की हमारी संवाददाता नवज्योत ने. द वैक्सीन वॉर कोरोना से जंग के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा हथियार बनने वाली वैक्सीन को बनाने के संघर्ष और सफलता की कहानी है.
Pallavi Joshi has strong acting in the role of a scientist in the film. she is also the producer of this film. Our Anchor Navjyot spoke to Pallavi Joshi about all the challenges faced in journey of making the film.