इस वायरल वीडियो में इस बच्चे और शुतुरमुर्ग की ये जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दोनों एक दूसरे से कुछ फीट के फासले पर खड़े हैं. शुतुरमुर्ग बच्चे को देखकर उसकी नकल कर रहा है. जब बच्चा डांस करता है तो ये शुतुरमुर्ग भी थिरकने लगता है. वहीं दूसरे वीडियो में उड़ते पंछियों को आपने जमीन से तो बहुत देखा होगा लेकिन आसमान से ये पंछी कैसे दिखते हैं. समान से पंछियों की उड़ान को जब एक ड्रोन कैमरे ने कैद किया तो ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
In this viral video, this pair of this child and ostrich is very viral on social media these days. Both are standing at a distance of few feet from each other. The ostrich is imitating the child after seeing it. When the child dances, this ostrich also starts dancing. Whereas in the second video, you must have seen many birds flying from the ground, but how do these birds look from the sky. When a drone camera captured the flight of birds from Saman, these pictures became viral on social media.