11 अगस्त को दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. एक है सनी देओल की गदर टू और दूसरी अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2. दोनों ही फिल्मों के प्रीक्वल सुपरहिट रहे हैं. और अब दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है. ऑडिएंस का प्यार किसे ज्यादा मिलेगा फिलहाल तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टक्कर से पहले एडवांस बुकिंग के मामले में गदर टू ने ओएमजी 2 पर बाजी मार ली है. देखिए ये रिपोर्ट.
Two films are going to be released on 11th August. One is Sunny Deol's Gadar Two and the other is Akshay Kumar's Oh My God 2. The prequels of both the films have been superhit. And now both the films are going to clash at the box office.