गुड न्यूज टुडे पर हमारी सहयोगी शगुफ्ता ने अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब से खास बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने हाल ही में आई अपनी फिल्म 'कालीधर लापता' में अपने किरदार और शूटिंग के अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा और ओरछा में ठंडी के मौसम में शूटिंग करना मजेदार था. फिल्म एक प्यारा सा किरदार और स्वीट कहानी वाली थी. जीशान अय्यूब ने अपने विभिन्न किरदारों और रॉ इमोशन्स को पर्दे पर उतारने की चुनौती पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रोना, परेशान होना, भारीपन जैसी रॉ इमोशन्स को पर्दे पर उतारना ईमानदारी से बताऊँ तो सबसे आसान होती है. उन्होंने 'ब्लडी ब्रदर्स' में दलजीत के किरदार और 'आर्टिकल 15' में अपने क्रांतिकारी किरदार के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वे ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं.