आज बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन है. 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना ने अपने करियर में लगातार 15 हिट फिल्में दीं, जो हिंदी सिनेमा के लिए आज भी एक रिकॉर्ड है. 18 जुलाई 2012 को हिंदी फिल्मों का ये सितारा दुनिया को अलविदा कह गया था. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर साल 1971 में आई उनकी फिल्म आनंद के इस खूबसूरत गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.
Today is the birthday of Bollywood's first superstar Rajesh Khanna. Born on 29 December 1942 in Amritsar, Punjab, Rajesh Khanna gave 15 consecutive hit films in his career, which is still a record for Hindi cinema.