आज 70 और 80 के दशक के बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा का जन्मदिन है. 13 फरवरी 1945 को विनोद मेहरा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था. एक्टिंग के अलावा विनोद मेहरा ने बतौर डायरेक्टर भी फिल्में बनाईं. 30 अक्टूबर 1990 को वो दुनिया को अलविदा कह गए. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर साल 1978 में आई उनकी फिल्म घर के एक खूबसूरत गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.
Today is the birthday of Bollywood actor Vinod Mehra of the 70s and 80s. Vinod Mehra was born on 13 February 1945 in Amritsar, Punjab. Apart from acting, Vinod Mehra also made films as a director.