बेशक ठंड से परेशानी तो हो रही है. लेकिन इसका लुत्फ भी लोग उठा रहे हैं. वैसे सैर-सपाटे के लिए जब ठंडे इलाकों में जाते हैं. तो मजा भी आता है योंकि वहां काम नहीं बल्कि उस ठंडे माहौल में ही हमारा दिलो-दिमाग मस्ती ढूंढ लेता है. किन इसी ठंड को अगर घर में रहते हुए महसूस किया जाए. घर-बाहर का काम करना पड़ जाए. ये सब किसी सिरदर्द से कम नहीं रहता.लेकिन भई इस मौसमी मुसीबत यानि प्रचंड हो रही ठंड का सॉल्यूशन भी है.अब जब ठंड पड़ ही रही है. तो क्यों ना इसे सेलिब्रेट किया जाए. इसलिए सोशल मीडिया पर तो ऐसी कुछ मस्ती दिख भी रही है. देखिये कैसे एक मशहूर फिल्मी गाने और एक कविता की तर्ज पर रील बनाकर इस ठंड को एन्जॉय किया जा रहा है.