रविवार को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जम्मू पहुंचे. ऋतिक के जम्मू पहुंचने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में फैंस उमड़ पड़े. ऋतिक की झलक पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब भला ऋतिक हों और डांस की बात ना हो. ऐसे कैसे हो सकता है. ऋतिक ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. फैंस की खुशी के लिए ऋतिक ने सड़क पर जमकर डांस किया.
Bollywood actor Hrithik Roshan reached Jammu on Sunday. A large number of fans gathered after hearing the news of Hrithik reaching Jammu. The happiness of the fans knew no bounds after getting a glimpse of Hrithik.