फिल्म '12वीं फेल' का ट्रेलर आउट हो गया है. जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. ये फिल्म ट्वेल्थ फेल किताब पर बेस्ड है. जिसमें आईपीएस मनोज शर्मा की सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने में आई अड़चनों और मुसीबतों को कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म का डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में 27 अक्टूबर फिल्म दुनियाभर के थिएटर्स में ये फिल्म रिलीज हो रही है.
The trailer of the film '12th Fail' is out. Which is also getting very good response. This film is based on the book Twelfth Fail. In which the story depicts the obstacles and troubles faced by IPS Manoj Sharma in passing the Civil Services examination. The film has been directed by Vidhu Vinod Chopra. Along with Hindi, this film is being released in theaters across the world on 27 October in Tamil, Telugu and Malayalam.