शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. पहले दिन फैंस का जोश हाई रहा. मुंबई में भी जहां एक ओर थियेटर के बाहर शाहरुख के बड़े-बड़े कटआउट्स लगे. ढोल नगाड़े गूंजे. वहीं शाहरुख के घर मन्नत के बाहर भी फैंस 'जवान' का जश्न मनाते नज़र आए.
Shah Rukh Khan's film 'Jawan' was released in theaters on Thursday. The enthusiasm of the fans was high on the first day. Watch the Video to know more.