अभिनेता जॉन अब्राहम( John Abraham) की मच अवेटेड फिल्म 'वेदा' (film Veda) का एक और गाना रिलीज़ हो गया. इसका नाम है 'मम्मी जी'...ये एक आइटम सॉन्ग है जिसे अभिनेत्री मॉनी रॉय पर फिल्माया गया है. इसे गाया है प्रजाक्ता शुक्रे और हिमानी कपूर ने और इस गाने को लिखा है मनन भारद्वाज ने...फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम (John Abraham Film) के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं तमन्ना भाटिया भी इसमें अहम रोल में हैं.