फिल्म कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 11 मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म पिछले तीन दिनों में 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. माना जा रहा है कि जल्दी ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. दर्शकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब देशभर में स्क्रीन भी बढ़ा दी गईं हैं. 600 स्क्रीन से बढ़ाकर अब 2000 स्क्रीन कर दी गई हैं. वहीं कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. देखें पूरी खबर.