भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की देशभक्ति से लीन फिल्म 'रंग दे बसंती' आखिरकार देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म खेसारी लाल यादव के अलावा रति पांडे, डायना खान की अहम भूमिका है. फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रेमांशु सिंह ने और प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं. फिल्म की रिलीज पर पूरी स्टारकास्ट के साथ गुड न्यूज टुडे की खास बातचीत हुई.
in This Video, Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav's patriotic film 'Rang De Basanti' is finally ready to be released in theatres across the country. Apart from Khesari Lal Yadav, Rati Pandey and Diana Khan have important roles in the film.