मेगा स्टार चिरंजीवी (Mega Star Chiranjeevi) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. चिरंजीवी का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book World Record Chiranjeevi) में दर्ज हो गया है. भारतीय सिनेमा के सबसे सफल एक्टर को ये सम्मान मिला है. ये सम्मान एक्टर आमिर खान ने चिरंजीवी को दिया है.