प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शक्ति के उपासक हैं. नवरात्र के दौरान बेहद संयमित जीवनशैली अपनाते हैं पीएम मोदी और हर साल नवरात्र के दौरान पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं. पीएम मोदी ने नवरात्रि पर गरबो के बाद माडी गीत लिखे हैं. गीत के बोल हैं. लाल लाल चुन्नड नाव में लहराए रे. इस गाने को मीत ब्रदर्स ने इसे कंपोज किया है.