शादी के दिन सबकी नजरें दुल्हन पर टिकी होती हैं. तभी तो महीनों, हफ़्तों पहले लड़कियां इस खास दिन की तैयारी शुरू कर देती हैं. परिणीति चोपड़ा भी पिछले कई दिनों से अपनी शादी की तैयारियों में जुटी थीं. बाताया जा रहा है कि परिणीती ने अपने फेवरेट डिज़ाइनर से शादी का जोड़ा तैयार करवाया है. ये वही फैशन डिज़ाइनर हैं जिन्होंने बॉलीवुड की कई स्टार ब्राइड्स के लिए शादी का लहंगा तैयार किया है.
Aam Aadmi Party MP Raghav Chadha and Bollywood actress Parineeti Chopra are set to tie the knot on September 24.