सुपरस्टार Rajinikanth ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए और 72 किलो शक्कर, गुड़ और अन्य सामग्रियों का तुलाभारम अर्पित किया। गुड न्यूज़ टुडे के इस विशेष कार्यक्रम में देखिए रजनीकांत के कुली और बस कंडक्टर से लेकर सिनेमा के 'थलाइवा' बनने तक का प्रेरणादायक सफर। उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त पर वो 10 पैसे के लिए चावल की बोरियां उठाते थे और कैसे के. बालचंदर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना।