रजनीकांत की नई फ़िल्म 'कुली' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फ़िल्म को लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रजनीकांत की फ़िल्म का रिलीज़ होना उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। सिंगापुर की एक कंपनी ने अपने तमिल कर्मचारियों के लिए फ़िल्म रिलीज़ के मौके पर सवेतन छुट्टी का ऐलान किया है। कंपनी ने कर्मचारियों को फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो के मुफ़्त टिकट और रिफ़्रेशमेंट के लिए 30 सिंगापुरी डॉलर भी दिए। कंपनी ने इसे श्रमिक कल्याण और तनाव प्रबंधन के तहत एक गतिविधि बताया। वहीं, तमिलनाडु के मदुरै में एसबी मार्ट नाम की एक कंपनी ने 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक बंद रहने की घोषणा की। मदुरै की एक एक्वा कंपनी ने भी 14 अगस्त को कर्मचारियों को छुट्टी और फ़िल्म के टिकट दिए। चेन्नई और बेंगलुरु सहित कई शहरों में भी 14 अगस्त को छुट्टी रही। एक कंपनी ने थलाइवा के सम्मान में वृद्धाश्रम और अनाथालय को खाना दान करने का फैसला किया। कई कंपनियां फ़िल्म के उत्साह का फायदा उठाकर अपने ब्रांड को बढ़ावा दे रही हैं। रजनीकांत के फ़िल्मी सफ़र के 50 साल पूरे होने के कारण यह फ़िल्म और भी खास मानी जा रही है। फ़िल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, सोबीन शाही, उपेंद्र, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे कलाकार भी हैं। यह फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है।