रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 75 साल की उम्र में भी रजनीकांत का जादू दर्शकों पर कायम है. 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. 'कुली' को ₹375 करोड़ के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में दुनिया भर में ₹385 करोड़ कमाकर अपना पूरा बजट वसूल कर लिया. पहले दिन 'कुली' ने ₹65 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अब तक ₹222 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में इसने पांच दिनों में ₹206 करोड़ से ज्यादा कमाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. इन सबके बीच, 'कुली' की ओटीटी डील भी फाइनल हो चुकी है. अमेजन प्राइम वीडियो ने रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के ओटीटी राइट्स ₹120 करोड़ में हासिल किए हैं. इसे अब तक की तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओटीटी डील बताया जा रहा है. फिल्म अक्टूबर के आसपास ओटीटी पर रिलीज होगी.