रजनीकांत की फिल्म हो और फैंस सुपरएक्साइटेड न हो ये तो नामुमकिन है. थलाइवा की अपकमिंग फिल्म जेलर का खुमार लोगों पर चढ़ने लगा है. ये फिल्म इसी गुरुवार यानी कल रिलीज होने वाली है. ऐसे में चेन्नई और बेंगलूरु के कई दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को एक कमाल का गिफ्ट दिया है. असल में चेन्नई और बेंगलुरु के कई ऑफिसों ने 10 अगस्त को छुट्टी दे दी है. इतना ही नहीं कई ऑफिसों में स्टाफ को जेलर के फ्री टिकट्स भी दिए गए हैं. रजनीकांत दो साल बाद पर्दे पर धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं. फिल्म जेलर में वो फुल एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं.
Rajinikanth's film Jailer is going to release tomorrow. On this occasion, many offices in Chennai and Bangalore have given leave on 10th August. Watch the Video to know more.