एक्टर राजकुमार राव अपनी आने वाली फ़िल्म 'मालिक' के प्रमोशन में इन दिनों जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वह जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल पहुंचे, जहाँ फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही. सितारों की एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक थिएटर के बाहर इकट्ठा हो गए, जिनमें उत्साह देखते ही बन रहा था. राजकुमार राव और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ दिखी. जब राजकुमार राव थिएटर की छत पर पहुंचे तो उन्होंने अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.