राजश्री प्रोडक्शंस और 'प्रेम' नाम का संबंध पुराना है. सलमान खान ने 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से 'प्रेम' का किरदार निभाना शुरू किया था. इसके बाद 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 2015 की 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में भी सलमान खान ने 'प्रेम' का किरदार निभाया. पूरे 26 साल तक सलमान खान ने 'प्रेम' के नाम से दर्शकों के दिलों पर राज किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजश्री प्रोडक्शंस को अब नया 'प्रेम' मिल गया है. आयुष्मान खुराना ने सलमान खान की जगह ली है. फिल्मकार सूरज बड़जातिया ने बताया कि "एक रोमेंटिक कॉमेडी है. इसमें आयुष्मान प्रेम का किरदार निभाएंगे.