मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा सबके दिलों में बनी रहेंगी. राजू श्रीवास्तव भले अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका अंदाज और स्टेज पर उनके सुनाए किस्से हमेशा हमारे साथ रहेंगे. कॉमेडी के सरताज राजू श्रीवास्तव का अपना ही अंदाज था. वो अकसर लालू प्रसाद यादव की कॉमेडी किया करते थे. लेकिन जब उनको लालू जी के सामने परफॉर्मेंस देना पड़ा तो क्या हुआ, देखें.
Popular comedian Raju Srivastava passed away today at the age of 58. In this video, let us take a look at his old video.